केरल के वायनाड जिले के चिकाडी गांव में एक सरकारी स्कूल में एक नन्हा हाथी घुस आया. स्कूल चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा हुआ है. नन्हे हाथी को देखकर स्कूली बच्चे खुशी से झूम उठे. हाथी लगभग 10 मिनट तक स्कूल परिसर में घूमता रहा. यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने नन्हे हाथी को देखकर कहा, "हाथी राजा भी पढ़ने आए हैं." बच्चों के लिए यह पल जंगल सफारी से कम नहीं था. वन विभाग को सूचना दी गई और अधिकारी मौके पर पहुंचे. हाथी के बच्चे को सुरक्षित जंगल में वापस पहुंचाया गया. जंगली जानवरों का बाहर आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन स्कूल में आना हैरान करने वाला था.