ज्येष्ठ महीने के पहले मंगलवार, जिसे 'बड़ा मंगल' भी कहा जाता है, के पावन अवसर पर अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर का सम्पूर्ण परिसर बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है, जहाँ भक्तजन श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करते और अपने आराध्य देव के दर्शन व पूजन में लीन देखे जा रहे हैं. हिन्दू धर्म में प्रत्येक मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, किन्तु ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले मंगलवारों को उनकी उपासना विशेष रूप से कल्याणकारी और फलदायी मानी जाती है, इसी कारण इन दिनों हनुमान मंदिरों में विशेष भीड़ रहती है.