उत्तराखंड में सावन के समापन पर बद्रीनाथ धाम में एक भव्य नजारा दिखा. धार्मिक परंपराओं के अनुसार, मुख्य पुजारी ने भगवान आदिकेदारेेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया. अन्नकूट पर्व के अवसर पर महादेव का अभिषेक और यज्ञ हवन किया गया. इस आयोजन में मंदिर समिति के लोग और श्रद्धालु शामिल हुए. यह पर्व धार्मिक महत्व रखता है और इसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेते हैं. बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक है और इसका विशेष धार्मिक महत्व है. सावन मास के समापन पर इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं, जो आस्था और परंपरा का प्रतीक हैं. इस दौरान भक्तों ने भगवान के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया. यह आयोजन उत्तराखंड की धार्मिक विरासत को दर्शाता है.