भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खोले जाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर परिसर को रंग-रोगन कर चमका दिया गया है और फूलों से सजाया जा रहा है। चमोली जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें मंदिर परिसर में फोटो खींचने पर रोक, जूता स्टैंड का निर्माण और होटलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की अनिवार्यता शामिल है। चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है और इसके लिए हरिद्वार व ऋषिकेश समेत कई जगहों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, "हम आशा करते है की सिग्री पूरे हो।"