आज की ये खबर ऑनलाइन इश्क के खतरों से जुडी है. सोशल मीडिया के जरिये सरहद पार की लड़की या लड़के से होने वाले प्यार के इन दिनों खूब चर्चे हैं. ऑनलाइन गेम खेलते हुए सीमा हैदर को सचिन से प्यार हो गया. इसी तरह फेसबुक के जरिये अंजू और नसरुल्ला करीब आ गए. लेकिन ऑनलाइन प्यार के चक्कर में लखनऊ का एक लड़का लुट गया. इस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती लंदन की एक लड़की से हुई, लेकिन ये दोस्ती उसे महंगी पड़ी. ये धोखा आपके साथ ना हो, इसलिए सावधानी वाला हॉर्न बजाना जरूरी है.
Today's news is related to the dangers of online love. Through social media, there is a lot of discussion these days about love for a girl or a boy from across the border. Seema Haider fell in love with Sachin while playing an online game.