राष्ट्रपति का काफिला विजय पथ पर पहुंच चुका है. सभी लोग उनके सम्मान में वहां खड़े हुए हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री वहां पर मौजूद हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम नाथ कोविंद होंगे. इस बार के समारोह में 26 तरह की धुनें होंगी. मास बैंड, CRPF के साथ आर्मी, नेवी, एयरफोर्स बैंड शामिल होगा. इस बार ऐ मेरे वतन के लोगों धुन इस बार की समारोह में बजेगी.
President's convoy has reached Vijay Path. Everyone has stood there in his honor. Before this, the Defense Minister and the Prime Minister are present there. Ram Nath Kovind will be the chief guest of this program. This time there will be 26 types of tunes in the ceremony. Army, Navy, Airforce bands will be included with Mass Band, CRPF. This time the tune of Aye Mere Watan Ke Logon will be played in the function of this time.