बेंगलुरू में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलवे स्टेशन की निगरानी बढ़ाने के लिए एक नई पहल की है. यहां स्निफर डॉग्स को हाइटेक कैमरों से लैस किया गया है. यानी अब ये स्निफर डॉग्स जहां-जहां जाएंगे, वहां की तस्वीरें कैमरे में कैद हो जाएंगी. इन तस्वीरों को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा. सुरक्षा के लिहाज से ये कदम बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर हुई कोई भी संदिग्ध गतिविधि इस कैमरे की नजर से नहीं बच पाएगी. रेलवे का ये कदम रेल मुसाफिरों को भी पसंद आ रहा है. इन डॉग्स की निगरानी से मुसाफिर खुद को ज्यादा महफूज मान रहे हैं. देखिए रिपोर्ट.
Railway Protection Force in Bengaluru has attached cameras to the sniffer dogs. These cameras will send the live footage to the RPF control room. Watch this report to know more.