बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए के दो सहयोगी दलों के बीच जुबानी जंग बढ़ती जा रही है। जीतन राम माझी ने चिराग पासवान को अनुभवहीन बताया है, जबकि चिराग पासवान की पार्टी ने जीतन राम माझी को इस्तीफा देकर भागने वाला ठहराया है। एलजेपी ने चिराग पासवान को बिहार का चेहरा घोषित करने की मांग शुरू कर दी थी, लेकिन जीतन राम माझी को यह स्वीकार नहीं है।