बिहार में मकर संक्रांति की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस सिलसिले में राज्य की सुधा डेयरी ने खास इंतजाम किया है. मकर सक्रांति पर लोगों को दूध, दही , तिलकुट और पनीर की कमी न हो. इसको देखते हुए पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी इस बार गली-गली शहर-शहर दही और दूध एक्सप्रेस चला रही है. डेय़री की ओर से इस बार मकर संक्रांति पर 32 लाख लीटर दूध, 9 लाख किलो दही, 7 हजार किलो तिलकुट, 7 हजार किलो पेड़ा और 25 हजार किलो पनीर मुहैया कराने का इंतजाम किया गया है. आज से 14 तारीख तक के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि राज्य में इस त्यौहार पर दूध-दही की किल्लत न हो. खासतौर से पटना शहर में कंपनी के 8 उड़न दस्ते इन चीजों की सप्लाई पर निगरानी रखेंगे और जिन जगहों पर दूध-दही की कमी होगी, वहां उन्हें उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे.
Preparations for Makar Sankranti are going on in full swing in Bihar. In this connection, Sudha Dairy of the state has made special arrangements. Watch this special report.