बिहार में जो सियासी हलचल है, वो धीरे धीरे अपने अंजाम तक पहुंचती नजर आ रही है. आज नीतीश कुमार और आरजेडी के बीच दूरियां और साफ हो गईं. नीतीश को लेकर बीजेपी नेताओं के सुर भी नरम पड़ गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी वक्त नीतीश बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं. चर्चा है कि पर्दे के पीछे नई सरकार बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है.
The political turmoil in Bihar seems to be slowly reaching its conclusion. Today the distance between Nitish Kumar and RJD has become more clear. The tone of BJP leaders also softened regarding Nitish.