चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तबाही मचाने पर अमादा है.लेकिन तूफान की तबाही को रोकने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गुजरात सरकार अलर्ट है और तूफान के खतरे को देखते हुए कांडला पोर्ट को खाली करा लिया गया है.हालांकि चक्रवात अभी तो पोरबंदर से साढ़े तीन सौ किमी दूर है, लेकिन समुद्र में इसका असर अभी से देखने को मिल रहा है.
The Gujarat government is on alert regarding Cyclone Biparjoy and the Kandla port has been evacuated because of the threat of the Cyclone. Watch this special report.