उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते इटावा सफारी पार्क को अब २७ मई तक के लिए बंद कर दिया गया है और अन्य चिड़ियाघरों को भी बंद रखा गया है. संक्रमण को फैलने से रोकने तथा विशेषकर बच्चों पर इसके असर की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बंदी को एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्देश दिया है. प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है और पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, हालांकि सफारी पार्क में किसी पक्षी की मृत्यु या संक्रमण के लक्षण की सूचना नहीं है.