मॉस्को से गोवा जा रही एक फ्लाइट में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद इसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार रात को लैंड कराया गया. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. वहीं बम की सूचना मिलने के बाद एनसीजी की टीम मौके पर पहुंची और अन्य जांच एजेंसियों के साथ प्लेन की जांच की.
There was a stir after the information about the bomb in the chartered plane going from Moscow to Goa. After which it immediately made an emergency landing in Jamnagar and the security squad took charge.