राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. सीकर जिले के फतेहपुर में भयंकर बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. इसी दौरान एक रोडवेज बस के पास पानी भर गया था, जिसमें एक कार आधी डूब चुकी थी. उस कार में एक महिला फंसी हुई थी. सूचना मिलते ही एक पुलिस कांस्टेबल तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत नगर परिषद का ट्रैक्टर बुलाया और खुद पानी में उतरकर कार तक पहुंचे. कांस्टेबल ने कार का दरवाजा खोलकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. इस घटना में कांस्टेबल ने जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. उन्होंने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए डूबी हुई कार से महिला को बचाकर सभी का दिल जीत लिया.