राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान का सबसे लंबा इंटरनेशनल बॉर्डर पड़ता है, जहां की चौकसी का जिम्मा BSF के पास है. इस ठंड के मौसम में BSF के जवान दिन रात सरहद की हिफाजत कर रहे हैं. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी में जिदंगी ठिठुर रही है. आम लोगों को तो आग का आसरा है, लेकिन जैसलमेर की सरहद पर इन रखवालों के लिए सबकुछ इतना आसान नहीं है. बीएसएफ के जवानों की जिंदगी यहां किसी तपस्या से कम नहीं है. शून्य डिग्री में ये जवान दिन रात पहरे पर हैं ताकि देश सुकून की नींद सो सके. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
BSF jawans at the India-Pakistan border in Rajasthan's Jaisalmer are on duty even when the temperature dips to zero degree celsius. Watch this ground report from the Jaisalmer border.