देश की पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 'ऑपरेशन अलर्ट' शुरू किया है. 15 अगस्त को देखते हुए सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंजाब और राजस्थान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दिन-रात गश्त की जा रही है. बीएसएफ के जवान घोड़ों, गाड़ियों और पैदल चलकर निगरानी कर रहे हैं. पंजाब में करीब 550 किलोमीटर और राजस्थान में 1000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा पर यह ऑपरेशन जारी है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह पहला 15 अगस्त है, और पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिशें जारी हैं. बीएसएफ ने अग्रिम चौकियों पर अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन स्क्वाड तैनात किए हैं.