चंडीगढ़ में देश की सुरक्षा में जुटे हिंद के जवानों को महफूज रखने के लिए अचूक सुरक्षा कवच बनाया है गया है. ये बुलेट प्रूफ हेलमेट ए के 47 जैसे घातक बंदूकों की गोली रोकने में भी सक्षम है. इन बैलिस्टिक ब्लूटूथ हेलमेट को एडवांस कॉम्बैट हेलमेट भी कहा जाता है. दुश्मनों पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए इनमें नाइट विजन कैमरे और दूरबीन भी लगी है. सेना में तैनात सिख सैनिकों के लिए MKU कंपनी ने एक खास हेलमेट भी तैयार किया है.
In Chandigarh, an infallible security cover has been made to keep the Indian soldiers engaged in the security of the country safe. This bullet proof helmet is also capable of stopping the bullets of deadly guns like AK 47.