G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में प्लास्टिक बोतल रिसाइकल मशीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया. राजधानी के डिफ़ेंस कॉलोनी इलाक़े में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने ऐसी ही एक मशीन का उद्घाटन किया. इसके ज़रिए प्लास्टिक की बोतलों को मशीन में डालकर उसे रिसाइकल किया जाएगा. G20 सम्मेलन को देखते हुए MCD ने ये अभियान शुरू किया है. जिसके तहत उन स्थानों पर ऐसी मशीनें लगाने की योजना बनाई गई है, जहां बड़े पैमाने पर बोतलों की खपत होती है...और इन्हें इधर-उधर फेंक दिया जाता है. यानी ये मशीनें पर्यावरण भी बचाने में काफ़ी मददगार होंगी.
Before the G20 conference, a campaign to install plastic bottle recycling machines was started in Delhi. Union Minister Meenakshi Lekhi inaugurated one such machine in the Defense Colony area of the capital. Through this, plastic bottles will be recycled by putting them in the machine. MCD has started this campaign in view of the G20 conference. Under which it has been planned to install such machines at those places, where bottles are consumed on a large scale… and they are thrown here and there. That is, these machines will be very helpful in saving the environment as well.