अंबानी फैमिली में एक बार फिर मेगा सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. अब अनंत-राधिका की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. ये कार्ड बहुत ही यूनिक है. शादी का एक ऐसा कार्ड जिसे शायद पहले लोगों ने नहीं देखा होगा. बाहर से इसे मंदिर स्टाइल में डिजाइन किया गया है. ये कार्ड चांदी से बनी भगवान की मूर्तियों से सजा है.
Mega celebrations are about to begin once again in the Ambani family. Mukesh Ambani and Nita Ambani's younger son Anant Ambani is all set to tie the knot with Radhika Merchant. Now Anant-Radhika's wedding card has also come out.