भोले बाबा की नगरी काशी में आज मसानवाली होली खेली जा रही है. काशी में कल धूमधाम से रंगभरी एकादशी मनाई गई और इसी के साथ 5 दिन के होली उत्सव की शुरूआत यहां हो गई. काशी में इसे जुड़ी एक और परंपरा मसान वाली होली की भी है. माना जाता है कि यहां महादेव श्मशान की राख से होली खेलते हैं. बाबा भोलेनाथ की मसान में होली पर मशहूर सिंगर मालिनी अवस्थी की आवाज में सुनिए गीत.
Masanwali Holi is being played today in Kashi, the city of Bhole Baba. Rangbhari Ekadashi was celebrated with great pomp in Kashi yesterday and with this the 5-day Holi festival started here.