होली के रंग सिर्फ कान्हा की नगरी मथुरा तक सीमित नहीं है. बल्कि देश के कोने-कोने में रंगोत्सव की तैयारी जोरों पर है. गुजरात के सूरत में होली का रंग जमने लगा है. वहां होली मिलन समारोह की शुरूआत हो चुकी है. जिसमें लोक कलाकार होली के गीत गाते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के अकोला में सब्जियों और फूलों से गुलाल बनाया जा रहा है.
The colors of Holi are not limited to Kanha's city Mathura only. Rather, the preparations for Rangotsav are in full swing in every corner of the country.