केंद्र सरकार ने अपने सभी विभागों को कर्मचारियों की अटेंडेंस को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के सभी विभाग अपने कर्मचारियों की अटेंडेंस को आधार से जुड़े बायोमेट्रिक सिस्टम पर अनिवार्य करें. ये कदम इसलिए उठाना पड़ा है क्योंकि देखा गया है कि सरकारी विभाग और कर्मचारी बायोमेट्रिक सिस्टम पर अटेंडेंस लगाने में लापरवाही कर रहे हैं. आधार इनेबल्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लागू करने के लिए की गई हाल की समीक्षा में ये पाया गया कि बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के विभागों में कर्मचारी अटेंडेंस के लिए इस सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने सभी मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं को ये सुनिश्चित करने को कहा है कि कर्मचारियों की अटेंडेंस सिर्फ बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए ही हो. सभी मंत्रालयों और विभागों को कहा गया है कि वे अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक मशीन को हर समय ठीक रखें. और सभी विभागों के प्रमुख समय समय पर अपने कर्मचारियों की अटेंडेंस पर निगरानी रखें ताकि सभी लोग तय समय के मुताबिक काम करें. अगर कोई कर्मचारी आदतन लेट आता है या फिर दफ्तर से जल्दी चला जाता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें.
The Central Government has issued an important order to all its departments regarding the attendance of the employees. In the order issued by the Ministry of Personnel, it has been said that all the departments of the Central Government should make the attendance of their employees mandatory on the biometric system linked to Aadhaar. This step has to be taken because it has been seen that government departments and employees are negligent in putting attendance on the biometric system. In a recent review conducted to implement the Aadhaar Enabled Biometric Attendance System, it was found that a large number of Central Government Departments employees are not using this system for attendance. Taking the matter seriously, the government has asked all its ministries, departments and institutions to ensure that the attendance of the employees is done only through the biometric system. All Ministries and Departments have been asked to keep biometric machines for attendance in order at all times. And the heads of all the departments keep monitoring the attendance of their employees from time to time so that all the people work as per the schedule. If an employee habitually comes late or leaves office early, then take appropriate action against him.