चंडीगढ़ को मॉर्डन ही नहीं ब्यूटीफुल सिटी भी कहा जाता है. यहां पर हर जगह प्लानिंग के साथ बनाई गई है. चाहे सड़कें हो या ऑफिस या लोगों के रहने के लिए घर. हर कुछ बहुत ही सलीके से बनाया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह शहर बनकर कैसे तैयार हुआ था. आखिर इस नए शहर की जरूरत क्या थी. जो आजादी के तुरंत बाद इसकी नींव रख दी गई. तो चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.
The architect who did the planning of this city. His name is Le Corbusier. That's why that place has been made special in the city of Chandigarh.