चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है, केदारनाथ में 2 मई को कपाट खुलने के बाद 21 दिनों में 4,77,000 से अधिक भक्त पहुँचे. बद्रीनाथ में 18 दिनों में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं, प्रतिदिन 20,000 से अधिक लोग पहुँच रहे हैं और माणा में पुष्कर कुंभ भी हो रहा है. मौसम की चुनौतियों के मध्य, प्रशासन तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए कार्यरत है तथा पंजीकरण और मौसम की जानकारी रखने का सुझाव दिया गया है.