महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चिखलधरा हिल स्टेशन में एक गणपति म्यूज़ियम स्थापित किया गया है. यह संग्रहालय किसी मंदिर से अलग है, जहाँ गणपति बाप्पा के हजारों रूप एक साथ देखे जा सकते हैं. इस म्यूज़ियम में गणपति की 7000 से अधिक प्रतिमाएं हैं, जिनमें से प्रत्येक एक दूसरे से भिन्न है. यहाँ बाप्पा डॉक्टर, वकील, पियानो बजाते हुए, पतंग उड़ाते हुए और खो-खो व बैडमिंटन खेलते हुए भी नजर आते हैं. इन प्रतिमाओं का आकार तिल के दाने से लेकर पांच फीट तक है, जिनमें गेहूं के दाने पर उकेरी गई और पेंसिल से बनी प्रतिमाएं भी शामिल हैं.