तमिलनाडु में इन दिनों चिथिरई उत्सव की धूम है. नए साल के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर मदुरै में जश्न का माहौल है. 15 दिनों तक चलने वाले इस चिथिरई महोत्सव की शुरूआत मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर से हुई और ध्वजारोहण के बाद पूरे तमिलनाडु में चिथिरई महोत्सव का आगाज हो गया.
Chithirai festival is celebrated in Tamil Nadu. This 15-day-long Chithirai festival started at the Meenakshi Amman Temple in Madurai. Watch the video to know more.