अब आपको खूबसूरत गोवा में लेकर चलते हैं. जहां नए साल और क्रिसमस को मनाने के लिए देश विदेश से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है . खास बात है कि इस सीजन की पहली चार्टर्ड फ्लाइट गुरुवार को उज्बेकिस्तान से गोवा पहुंच गई है और इन सभी यात्रियों का गोवा पर्यटन विभाग की ओर से मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खास स्वागत किया गया.
tourists from India and abroad have started arriving goa to celebrate New Year and Christmas. The special thing is that the first chartered flight of this season reached Goa from Uzbekistan on Thursday.