उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही का वीडियो सामने आया है। इस घटना में कई लोगों की जान चली गई और सैकड़ों गाड़ियां मलबे में दब गईं। बादल फटना एक ऐसी स्थिति है जब एक सीमित इलाके में बहुत कम समय में मूसलाधार बारिश होती है। 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश अगर 1 घंटे में हो जाये और वो भी सिर्फ एक से दो किलोमीटर के दायरे में तो उसे बादल फटना कहा जाता है। इसकी मुख्य वजह नमी से भरे भारी बादलों का पहाड़ी या ठंडी हवा वाले इलाकों से टकराना है, जिससे नमी तेजी से पानी की बूंदों में बदल जाती है। यह घटनाएं खासकर उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, लेह-लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में मानसून के मौसम (जून से सितंबर) में ज्यादा होती हैं.