दिल्ली में रात में कारोबारी गतिविधियां बढ़ाने के लिए कुछ और दुकानों को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की 155 दुकानों को दिन-रात खुला रखने की मंजूरी दी है. इस फैसले से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और नौकरी के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी.
To increase business activities in Delhi, some more shops have been allowed to remain open for 24 hours. CM Kejriwal has given approval to keep 155 shops in Delhi open day and night. This decision will help in boosting Delhi's economy and create job opportunities.