देश का पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत मुंबई पहुंच गया. पिछले ही साल इस युद्धपोत को नौसेना को सौंपा गया था. इसके बाद से इस जंगी जहाज पर लगातार नौसेना कई तरह के ऑपरेशन कर रही है. जिसके जरिए इसकी ताकत को परखा जा रहा है. विक्रांत 40 हजार टन वजन वाला विमानवाहक युद्धपोत है. जिस पर 30 एयरक्राफ्ट की तैनात होनी है, जिनमें 20 लड़ाकू विमान और 10 हेलीकॉप्टर शामिल हैं. इनमें से कुछ की तैनाती चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है. हाल ही में इस युद्धपोत के डेक पर स्वदेशी फाइटर जेट तेजस का नेवल वर्जन सफल लैंडिग कर चुका है. जो सामरिक क्षमता के लिहाज से किसी मील के पत्थर से कम नहीं है.
The country's first indigenous aircraft carrier reached Mumbai. Only last year this warship was handed over to the Navy. Vikrant is an aircraft carrier warship weighing 40 thousand tons. 30 aircraft are to be deployed, including 20 fighter jets and 10 helicopters. Watch the Video To Know More.