मौसम साफ होने के बाद देश का पहला गांव गुलजार हो गया है. उत्तराखंड के माणा गांव में इन दिनों खूब रौनक नजर आ रही है. क्योंकि बद्री विशाल के दर्शन कर लोग माणा गांव पहुंच रहे हैं. और वो देश की पहली चाय की दुकान पर खाने-पीने का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. उत्तराखंड के चमोली जिले का ये माणा गांव बद्रीनाथ धाम से महज 3 किलोमीटर दूर है. लिहाजा बद्री नाथ धाम की यात्रा करने वाले यात्री यहां भी पहुंच रहे हैं. वो यहां आकर गणेश गुफा, व्यास गुफा और सरस्वती नदी के उद्गम स्थल पर बने भीम पुल को देखने जाते हैं.
The country's first village has become buzzing after the weather cleared. These days there is a lot of brightness in Mana village of Uttarakhand. Because people are reaching Mana village after seeing Badri Vishal. And they are also enjoying food and drink at the country's first tea shop. This Mana village of Chamoli district of Uttarakhand is just 3 kilometers away from Badrinath Dham. Therefore, the pilgrims visiting Badri Nath Dham are also reaching here. They come here to see Ganesh cave, Vyas cave and Bhim bridge built at the origin of Saraswati river.