काफी वक्त से CRPF को उच्च स्तरीय मानक बुलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत थी. जो वजन में हल्के हों और जवानों को ड्यूटी के दौरान उसे पहनने में किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो.गुड न्यूज़ ये है कि CRPF को ऐसे 40000 बुलेट प्रूफ जैकेट मिलने शुरु हो गए हैं. वहीं बैंगलोर में राष्ट्रीय पुलिस K9 सेमिनार का उद्घाटन हुआ, जिसमें CRPF के जवानों ने एक सीक्रेट मिशन की तर्ज पर मॉक ड्रील की शुरुआत की, विसम परिस्थियों में एक डॉग्स की क्या जिम्मेदारी होनी चाहिए, ये सुपर डॉग्स ने अपनी कलाबाजी और अलर्टनेस से साबित कर दिया.
CRPF has started getting 40000 bulletproof jackets. National Police K9 Seminar inaugurated in Bangalore, CRPF jawans begin mock drill on lines of a secret mission. Watch the Video To Know More.