मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बकन गांव में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक अनोखी गुरु-शिष्य संगीत परंपरा का निर्वहन किया जाता है. गांव के हनुमान मंदिर में प्रदेश का सबसे प्राचीन संगीत महोत्सव आयोजित होता है. यह ऐतिहासिक और अनूठी परंपरा पिछले 131 वर्षों से लगातार जारी है. इस महोत्सव की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें 48 घंटे तक लगातार गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन होता है. संगीत की इस अविरलता को बनाए रखने के उद्देश्य से यह समारोह हर साल गुरु पूर्णिमा के पावन दिन पर होता है. इसकी शुरुआत का इतिहास भी अपने आप में विशेष है.