अब बात शुभ बदलाव के श्रीगणेश का. हर फील्ड में नया मुकाम हासिल करनेवाली बेटियां अब संगीत की दुनिया में एक सुखद बदलाव की ओर बढ़ रही हैं. उन वाद्ययंत्रों को बजाने के लिए आगे आ रही हैं जिन पर अभी तक पुरुषों का वर्चस्व ही समझा जाता था. आपको मिलवाते हैं लखनऊ की उन तीन बेटियों से जिन्होंने अपने हुनर और लगन से सबको हैरान कर दिया है. लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में इन बेटियों ने जब अपनी कला का प्रदर्शन किया...तो हर कोई प्रभावित हुए बिना नहीं रह सका.
Now let's talk about the beginning of auspicious change. Daughters who have achieved new heights in every field are now moving towards a pleasant change in the world of music. They are coming forward to play those instruments which till now were considered to be dominated by men