बुधवार यानी कल दिल्ली(Delhi) में इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट(International Drug Syndicate) का भंडाफोड हुआ था. करीब 5 हजार करोड़ की कोकीन दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की स्पेशल सेल ने बरामद की, लेकिन इसके पीछे अब सियासी कहानी का खुलासा हुआ है. दिल्ली में जब्त इस 5 हजार करोड़ की ड्रग्स के तार दुबई से तो जुड़े हैं ही, बताया जा रहा है कि इस कहानी के मास्टरमाइंड का पॉलिटिकल कनेक्शन भी बड़ा तगड़ा है. जिसके बाद बीजेपी(BJP) ने कांग्रेस(Congress) पर जोरदार हमला बोल दिया है.