कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस तरह से केजरीवाल के खिलाफ हमला कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के लिए दिल्ली में बीजेपी नहीं बल्कि केजरीवाल विरोधी नंबर 1 है. यमुना को लेकर राहुल केजरीवाल पर लगातार वार कर रहे हैं. कल राहुल ने मैसी यमुना की वीडियो डाल कर केजरीवाल से सवाल पूछे और आज पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. सवाल है कि कांग्रेस का केजरीवाल के खिलाफ आक्रामक रवैया जरूरी या मजबूरी ? दरअसल दिल्ली के सियासी गणित में आप का कांग्रेस के वोट बैंक पर कब्जा है लिहाजा कांग्रेस आप से अपना वोट बैंक वापस पाने के लिए जोरदार संघर्ष कर रही है और उसकी अगुवाई खुद राहुल गांधी कर रहे हैं.