राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों ने एंट्री ले ली है और जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर आपको नीले कलर की इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी. दिल्ली की सड़कों पर 100 इलेक्ट्रिक बसें उतरने जा रही हैं. ये बसें ना केवल पर्यावरण के लिहाज से मील का पत्थर साबित होंगी बल्कि सफर के लिहाज से भी किफायती साबित होंगी. दिल्ली की ये इलेक्ट्रिक बसें CNG बसों से बिल्कुल अलग हैं. पुरानी बसों के मुकाबले ये बसें ज्यादा सुविधाजनक हैं और इन बसों में यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. देखें पूरी खबर.
Blue colour electric buses will soon be seen running on Delhi roads. These electric buses are entirely different from CNG buses. Watch this video to know more about this story.