राजधानी दिल्ली में महीनों के इंतजार के बाद हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. एक तरफ दिल्ली में राहत है, तो दूसरी तरफ पूर्व से पश्चिम तक बारिश ने बाढ़ के हालात पैदा कर दिए हैं. गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक कई जिले आसमानी आफत झेल रहे हैं. सूरत, अहमदाबाद, नर्मदा और नवसारी जैसे गुजरात के कई शहरों में सड़कों पर सैलाब आ गया है. इस आफत भरी बारिश में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें लगातार काम कर रही हैं.