दिल्ली सरकार ने रेबीज के संक्रमण और स्ट्रीट डॉग्स की संख्या पर नियंत्रण के लिए एक योजना बनाई है. इसके तहत 2 साल के अंदर यूएनडीपी के साथ मिलकर दिल्ली के करीब 10 लाख स्ट्रीट डॉग्स को माइक्रोचिप लगाई जाएगी. यह योजना विश्व रेबीज दिवस, जो 28 सितंबर को मनाया जाएगा, से पहले अमल में लाई जा रही है. माइक्रोचिप रेबीज नियंत्रण और स्ट्रीट डॉग्स की तादाद पर नियंत्रण रखने में मददगार साबित होगी. दिल्ली सरकार ने जिला स्तर पर एनिमल वेलफेयर कमेटियां बनाई हैं. बाइट के मामलों की रोकथाम और वैक्सीनेशन को डिजिटल बनाने जैसे कदम भी उठाए जाएंगे. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने बुधवार को एनिमल वेलफेयर बोर्ड, पशुपालन विभाग और एमसीडी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अधिकारियों को स्ट्रीट डॉग्स के सही आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए गए. यह भी फैसला लिया गया कि दिल्ली के सभी पेट शॉप्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.