दिल्ली सरकार ने पुरानी गाड़ियों के मालिकों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने 10 से 15 साल पुरानी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को जब्त करने और ईंधन न देने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है. यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के आदेश के बाद लिया गया था. CAQM ने 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर ईंधन न देने का निर्देश दिया था, जिसके लिए पेट्रोल पंपों पर कैमरे भी लगाए गए थे.