दिल्ली एनसीआर में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तापमान अधिकतम उनचालीस डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. रविवार को हरियाणा के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली, जबकि ओडिशा में भीषण गर्मी का दौर जारी है और मौसम विभाग ने कई जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है.