दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी घमासान जारी है. आज विधानसभा में एंट्री से रोके जाने पर 21 सस्पेंड आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी कर स्पीकर के खिलाफ हंगामा किया, तो पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी विधायकों के साथ धरने पर बैठ गईं. वहीं बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़, तो विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार करने की मांग की. तो इस पर आम आदमी पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी जनता से किए गए वायदों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.