दिल्ली पुलिस ने एक महिला सांसद से चेन स्नैचिंग का मामला 48 घंटों के भीतर सुलझा लिया है. सोमवार सुबह चाणक्यपुरी में हुई इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस तत्काल हरकत में आई. पुलिस ने ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस का सहारा लिया. सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की पहचान की गई. पुलिस ने आज सुबह एक जॉइंट ऑपरेशन में आरोपी सोहन रावत को ओखला इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी सोहन रावत एक सीरियल ऑफेंडर है और उस पर पहले से ही 26 मामले दर्ज हैं. वह अप्रैल 2025 में अंबेडकर नगर थाने में वाहन चोरी के मुकदमे में बंद हुआ था और 27 जून को ही बेल पर बाहर आया था. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई चेन, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी और कपड़े बरामद किए हैं. साथ ही, उसके कब्जे से चार चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार, "टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इन्टेलिजेन्स की मदद से स्नैचर को ऐडेंटिफै किया और आज सुबह अर्ली मॉर्निंग हमने उस स्नैचर को रंगे हाथों पकड़ा और उसके इंस्टेंस पर हमको. जो स्नैच चैन थी, वो रिकवर हो गई है. साथ ही साथ वो स्कूटी जीस पर ये स्नैचिंग की गई थी. वो स्कूटी भी रिकवर हो गई है."