दिल्ली और मुंबई ये वो शहर हैं, जहां बसने की तमन्ना हर किसी की होती है. लेकिन इन दिनों इन शहरों का जो हाल है, वो किसी से छिपा नहीं है. धुएं की चादर ने शहर को ढका हुआ है. ये जहरीला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है. आलम ये है कि दिल्ली में लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. बच्चों का मैदान उनसे छिन गया है. ऑनलाइन क्लास का दौर लौट आया है. हालांकि सरकारें अपने स्तर पर प्रदूषण की चुनौती से निपटने की कोशिश कर रही है. दिल्ली और उसके आस पास के शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए IIT कानपुर और केजरीवाल सरकार के बीच बातचीत हो रही है. खबरें हैं कि क्लाउड सीडिंग का प्रस्ताव केजरीवाल सरकार को दिया गया है. जिसके जरिए 'कृत्रिम बारिश' से पूरे प्रदूषण को कंट्रोल किया जाएगा.
alks are taking place between IIT Kanpur and the Kejriwal government to deal with the increasing air pollution in Delhi and its surrounding cities. There are reports that the proposal for cloud seeding has been given to the Kejriwal government. Watch the Video to know more.