आज की ये खबर बड़े प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में होने वाली लापरवाही से जुड़ी है. अगर ये लापरवाही पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुडे प्रोजक्ट में होती है, तो लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में एक सुरंग 2022 में बनकर तैयार हुई. एक नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसे बनाया, लेकिन इस अंडरपास की हालत बनने के साथ ही खराब हो गई. माना जा रहा है कि तकनीक और डिजाइन दोनों में गंभीर समस्या है. कंपनी को नोटिस दिया गया है. लेकिन बड़ा सवाल है कि ऐसी लापरवाही कैसे हुई. मामला आम आदमी के पैसे और उसकी सुरक्षा से जुड़ा है.
Today's news is related to negligence in the construction of big projects. If this negligence happens in a project related to public transport, then people's safety may be in danger. A tunnel in Pragati Maidan area of Delhi will be completed in 2022. A renowned construction company built it, but the condition of this underpass deteriorated as soon as it was built. It is believed that there is a serious problem in both technology and design. Notice has been given to the company. But the big question is how such negligence happened. The matter is related to the common man's money and his security.