दिल्ली के सराय काले खा से भैरव मार्ग जाने वाले रास्ते और प्रगति मैदान के अंडरपास टनल को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. इस टनल में जो पानी जमा हुआ था उसे बाहर निकाल निया गया है. जिसके बाद अब फिर से इस टनल का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टनल में पानी भर जाने के कारण बंद कर दिया गया था, जिससे चलते ट्रैफिक पर काफी असर पड़ा था.
The road going from Sarai Kale Kha to Bhairav Marg in Delhi and the underpass tunnel of Pragati Maidan has been opened for traffic. The water that had accumulated in this tunnel has been taken out.