दिल्ली-एनसीआर की गर्मी में एक ऐसा ऑफिस जो बांस से बना है और रिजॉर्ट जैसा अनुभव देता है. इस ऑफिस में प्रकृति से जुड़ाव महसूस कराने वाला माहौल बनाने की कोशिश की गई है और यहाँ AC का इस्तेमाल लगभग न के बराबर होता है. कंट्रोल वि के इस ऑफिस में सोलर पैनल लगे हैं, जिससे बिजली की काफी बचत होती है. सर्दियों में नेट बिजली खपत शून्य रहती है.