दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एक अनोखा मैरीटाइम म्यूज़ियम मौजूद है. इसे नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी रंजीत राय ने बनाया है. इस म्यूजियम में नौसेना के युद्धपोतों से जुड़े मॉडल, दुर्लभ नौसैनिक दस्तावेज और समुद्री सुरक्षा के विकास को दर्शाने वाली कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं. रंजीत राय ने 31 साल नौसेना में और 12 साल मर्चेंट नेवी में सेवा दी है. उन्होंने बताया, "मेरी पूरी जिंदगी 31 साल नेवी में थी, उसके बाद 12 साल. एक कंपनी मर्चेंट नेवी तो जब कोई भी काम करता है नेवी में उसके नस में नबा कहा जाता है" यह म्यूजियम भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने का काम करता है. इसमें 3500 ईसा पूर्व के लोथल से लेकर कारगिल युद्ध और ऑपरेशन सिंदूर तक का इतिहास शामिल है. म्यूजियम में 1971 के युद्ध में भारत की उपलब्धियों और कराची पर मिसाइल बोट्स के हमले का भी उल्लेख है. यह म्यूजियम रंजीत राय के घर के बेसमेंट में तैयार किया गया है और इसमें एक लाइब्रेरी भी है जहां भारतीय नौसेना से संबंधित दस्तावेज और किताबें उपलब्ध हैं. यह म्यूजियम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है.