पहाड़ों पर गिरती बर्फ सैलानियों के लिए मौज बहार लेकर आई है. लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ये किसी चुनौती से कम नहीं है. दिन और रात सर्द हवाएं चलती रहती हैं. कई हफ्ते सूर्य देवता के इंतजार में कट जाते हैं. पानी जमकर बर्फ बन जाता है. ऐसे में वहां के लोगों के पास अलाव का ही सहारा बचता है. यही वजह है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में इन दिनों आग जलाने के लिए इस्तेमाल होने वाली कांगड़ी की डिमांड काफी बढ़ गई है. कांगड़ी एक टोकरी की तरह दिखने वाला बर्तन होता है. दिखने में ये बेशक छोटा लगे, मगर सर्दियों के मौसम में काफी मददगार साबित होता है. इसमें आग जलाने के बाद अंगारों को रखा जाता है. अंगारों से भरी इस कांगड़ी को आसानी से कहीं भी उठाकर ले जाया जा सकता है. यही वजह है कि इस मौसम में सर्दी से बचाव के लिए लोगों का ये सबसे बड़ा हथियार है.
In Poonch of Jammu and Kashmir, the demand for kangri, which is used for kindling fire, has increased a lot these days. Kangri is a basket-like vessel. Watch this video To know more.