दिल्ली के सीआर पार्क में नवरात्रि के छठे दिन दुर्गा पूजा की रौनक बढ़ गई है. तमाम पूजा पंडालों को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया है. पूरे नवरात्रि सीआर पार्क के काली मंदिर पंडाल में विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. नवरात्र के इस पावन पर्व का भक्तों को पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है. अगले कुछ दिनों तक दुर्गा पूजा के पंडालों में दिन रात भक्तों की भीड़ दिखेगी. भक्तों के लिए नवरात्रि का यह पर्व आस्था के साथ साथ उत्सव का पर्व भी है.
The splendor of Durga Puja has increased on the sixth day of Navratri in Delhi's CR Park. All the puja pandals have been decorated very beautifully. Throughout Navratri, worship is performed as per the rituals in the Kali Mandir Pandal of CR Park.